जिला शिक्षा परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित
जिला शिक्षा परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित, विभिन्न प्रखंडों के BPO से मांगा गया सोष्टिकरण
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला शिक्षा परियोजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, आधार एवं बैंक खाता सत्यापन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष ने बताया कि अधिकतम विद्यार्थियों वाले विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जबकि, तालझारी, बोरियो और मंडरो प्रखंड के विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति में कमी पाई गई है, जिस पर संबंधित बीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जिला शिक्षा परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित"
Post a Comment