1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार,3 रायफल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद


1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार,3 रायफल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद, शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने की बना रहा था योजना

1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार,3 रायफल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद, शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने की बना रहा था योजना

गिरिडीह जिले के पुलिस अधीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर एक इनामी नक्सली को पकड़ा है। उन्हें सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय पीरटांड थाना क्षेत्र के लेढ़वा गांव आया हुआ है और वहाँ पर माओवादी संगठन का मीटिंग कर शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने, लेवी लेने, शांति भंग करने, सरकारी काम मे बधा डलाने तथा विद्धवंसक कार्रवाई करने की योजना बनाया रहा है।   

प्राप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ. विमल कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम और सीआरपीएफ बल के सहयोग के द्वारा लेढवा गाँव के उत्तर दिशा की ओर जंगल पहुंचकर अलग-अलग हिस्सों में बंट कर घेराबंदी करते हुए बढ़ने लगी, इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर तेजी से जंगल की ओर भागने लगा, इस दौरान पुलिस ने तेजी से पीछा करते हुए उक्त व्यक्ति को दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम लक्ष्मण राय उर्फ़ रामेश्वर राय बताया, जो भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है। उसकी निशानदेही पर लकड़ी एवं लोहे का बना 12 बोर का 2 राइफल, .303 बोर का एक राइफल, 7.62बोर का 1418 जिन्दा कारतूस, एक 12 बोर का रायफल की गोली,

एक एचपी कम्पनी का कलर प्रिंटर, एक एचपी कम्पनी का ब्लैक एन्ड वाइट प्रिंटर, एक सफ़ेद रंग का एचपी कम्पनी का स्कैनर, एक स्टेपलाइजर, एयरफोन, पंचिंग मशीन, मोबाइल चार्जर, कलम, दो सेट काला रंग का वर्दी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। इस बात की जानकारी गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डाॅ. विमल कुमार ने सभागार कक्ष में प्रेसवार्ता कर दी है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार,3 रायफल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel