जीवन जीने के लिए पेड़ पौधा लगाएं और वातावरण को हरा – भरा शुद्ध बनाएं
साहिबगंज : गंगा मिशन कोलकाता की ओर से गंगा हरित ग्राम अभियान के तहत बुधवार को छठे दिन भी पौधारोपण सह पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन शहर के भरतीया रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में आयोजित किया गया।
जहां मुख्य अतिथि, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट सब कमिटी चेयरमैन सह समाजसेवी चंद्रदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, ईस्टर्न झारखंड चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित अन्य थे।
बोदी सिन्हा ने कहा कि शहरवासी अपने घरों में एक–एक पौधा अवश्य लगाएं और वातावरण को हरा–भरा शुद्ध बनाएं। उन्होंने कहा कि पेड़–पौधे लगाने के अनेक फायदे हैं, इससे जल संचयन के साथ ही जल संरक्षण, मुफ्त में ऑक्सीजन, फल, फूल मिलते हैं, कई बीमारियों के इलाज में भी पेड़–पौधे काम में आते हैं।
पेड़–पौधे हैं तो इंसान का जीवन है और जीवन जीने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है। वहीं, राजेश अग्रवाल ने कहा कि पेड़–पौधे हमारे सच्चे मित्र हैं। युवा वर्ग अपने जन्मदिन के अवसर पर केक काटने से पहले एक फलदार पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें।
जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़–पौधे लगाएं। शहर में जितनी ज्यादा हरियाली रहेगी, शहरवासियों का जीवन उतना ही अच्छा रहेगा। वहीं, रेलवे स्कूल के शिक्षक ब्रजेश कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। पेड़ों की सुरक्षा में ही हमारी सुरक्षा है।
जब तक पेड़ है, तब तक हम इंसानों को मुफ्त में ऑक्सीजन मिल रही है। पेड़–पौधे नही रहेंगे तो हर तरफ कार्बन डाई ऑक्साइड भर जाएगा और पूरा विश्व खत्म हो जाएगा। उन्होंने पेड़–पौधा लगाने के लिए जागरूक करने के कार्य करने के लिए गंगा मिशन को बधाई।
युवा शिक्षक घनश्याम यादव ने कहा कि हमने पेड़ काटकर इमारत का निर्माण किया। आज जब पहाड़ पर चढ़कर देखते हैं तो शहर में न पेड़ है और न हरियाली है, सिर्फ इमारत नजर आती है, जिससे शहर का वातावरण बदला है।
शहरवासी शहर में ज्यादा से ज्यादा पेड़–पौधे लगाएं और उसकी उचित देखभाल करें, ताकि वातावरण हरा–भरा और व स्वच्छ सुंदर बना रहे। पूर्व रेलवे हाई स्कूल, राजस्थान स्कूल सहित अन्य विद्यालय के 40 से ज्यादा छात्रों, शिक्षको, शहरवासियों के बीच फलदार आम,
अनार, शरीफा, कटहल, नींबू, बेल इमारती लड़की में मोहगनी, नीम, अर्जुन का पौधा वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जेएससीए के डिस्ट्रिक्ट सब कमिटी चेयरमैन सह समाजसेवी बोदी सिन्हा ने गंगा मिशन के अधिकारी सुरेश निर्मल व सदस्य नवीन कुमार को पौधारोपण सह पौधा वितरण कार्यक्रम करने के लिए गणपति की मूर्ति देकर सम्मानित किया।
मौके पर सुनील भरतीया, कालू दीवान, प्रमोद शर्मा, शंभूनाथ तोदी, राजेश गोगी, अंकित केजरीवाल, निर्भय ओझा, सुनील खेतान, चंपक दत्ता, राजेश गौड़, रितेश चौधरी सहित अन्य शामिल थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जीवन जीने के लिए पेड़ पौधा लगाएं और वातावरण को हरा – भरा शुद्ध बनाएं"
Post a Comment