24 सितंबर को "आइसा" करेगा पटना विश्वविद्यालय का घेराव


24 सितंबर को "आइसा" करेगा पटना विश्वविद्यालय का घेराव

पटना : "आइसा" के बिहार राज्य सचिव सबीर कुमार ने बताया कि बिहार भर के विश्वविद्यालयों का घेराव किया जा रहा है। विभिन्न विश्वविद्यालयों के कैंपसों में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, निजीकरण तथा ठेके पट्टे पर हो रही बहालियों के खिलाफ आइसा राज्यव्यापी घेराव करने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा सहित बिहार के लगभग सभी विश्वविद्यालयों का घेराव होगा तथा कुलपतियों को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

आइसा राज्य सह सचिव तथा पीयू सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय जर्जर हालात में हैं, लाईब्रेरी को 24x7 खोलने, आईसीसी को सक्रिय करने, निजी हाथों में डाटा सेंटर के काम पर रोक लगाने, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था करने सहित अन्य कई मांगों को ले कर घेराव होगा।

पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में मांगों को ले कर कॉलेज प्राचार्यों को मेमोरेंडम आइसा ने दिया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आइसा पटना विश्वविद्यालय का घेराव करने जा रहा है और मजबूत गोलबंदी के साथ घेराव किया जाएगा।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "24 सितंबर को "आइसा" करेगा पटना विश्वविद्यालय का घेराव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel