जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर प्रचार वाहन हुआ रवाना
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर प्रचार वाहन हुआ रवाना, जगह – जगह जिला प्रशासन लोगों को कर रहा जागरूक
साहिबगंज : दिनांक 10.09.2024 को आयोजित होने वाली जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन, हाट,
चौक-चौराहा और बाजार में घूम - घूम कर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दे रहा है। प्रचार वाहन पर लगे बैनर, पोस्टर और ध्वनि प्रचार के माध्यम से जनता को कार्यक्रम की तारीख, समय और स्थान की जानकारी दी जा रही है।
इस क्रम में रविवार को बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने आमजनों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की व्यापकता और प्रभावशीलता को बढ़ाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याएँ और शिकायतें पुलिस विभाग के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर प्रचार वाहन हुआ रवाना"
Post a Comment