शिवगादी मंदिर प्रबंध समिति को उपायुक्त ने दिए 5 करोड़ रुपए की सौगात


शिवगादी मंदिर प्रबंध समिति को उपायुक्त ने दिए 5 करोड़ रुपए की सौगात

साहिबगंज राजमहल लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि संजीव शामु हेंब्रम, बरहरवा विंध्यवासिनी मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति नाथ अमन एवं बरहेट प्रखंड के उप प्रमुख सह शिवगादी प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक साह ने संयुक्त रूप से साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती से मुलाकात की।

मुलाकात के क्रम में शिष्टमंडल ने जिले के सर्वांगीण विकास, यथा सड़क, बिजली, पानी, शौचालय एवं अन्य समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया। मुलाकात के क्रम में सभी ने बरहेट प्रखंड के शिवगादी धाम एवं बरहरवा प्रखंड के विंध्यवासिनी मंदिर

को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु विंध्यवासिनी मंदिर में गेस्ट हाउस की मरम्मती, शौचालय निर्माण एवं अन्य सुविधा कि मांग की। वहीं शिवगादी धाम में शौचालय निर्माण एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया।

उपायुक्त ने पर्यटन मद से ₹5 करोड़ की राशि शिवगादी धाम के विकास और संदौर्यीकरण के लिए सौगात के रूप में बरहेट प्रखंड को दिया। इसके लिए सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, शक्ति नाथ अमन व रूपक साह, गुंजन सिंघानिया, नीलकंठ साह ने उपायुक्त का आभार जताया।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "शिवगादी मंदिर प्रबंध समिति को उपायुक्त ने दिए 5 करोड़ रुपए की सौगात"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel