कौन है अररिया में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक? क्या है अररिया से कनेक्शन?
कौन है अररिया में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक? क्या है अररिया से कनेक्शन? बिहार के अररिया में बड़ा खुलासा: बांग्लादेशी नागरिक की पहचान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अररिया नगर थाना क्षेत्र में एक बड़े खुलासे में पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पिछले पांच वर्षों से इस क्षेत्र में रह रहा था और भारतीय पासपोर्ट बनाने की कोशिश कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मरंगी टोला वार्ड संख्या 11 में रहने वाले इस व्यक्ति की पहचान नवाब के रूप में हुई है। वह बंगलादेश के चापा नवाबगंज से आया था और यहां कटिहार में अपनी मौसी के घर रह रहा था।
पासपोर्ट सत्यापन के दौरान पता चला कि नवाब, जिसकी उम्र 24 वर्ष है, ने अपना नाम बदलकर सुभान रखा था और अररिया के रामपुर कोदरकट्टी मारंगी टोला में रह रहा था। इसका मूल नाम हाकिम पिता अंसार अली है, जो बंगलादेश के चापा नवाबगंज का निवासी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवाब ने पुलिस को बताया कि उसने लगभग तीन वर्ष पहले रामपुर कोदरकट्टी में रंगीला खातून से शादी की थी और अपने चचेरे श्वशुर सुभान को अपना पिता बनाकर आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाए थे।
पुलिस ने नवाब के पास से बंगला भाषा में जन्म प्रमाण पत्र, मां और पिता के नाम का नेशनल आईडी कार्ड बांग्लादेश की छायाप्रति बरामद की है। इसका आधार कार्ड नंबर 645909052402 और वोटर कार्ड नंबर WEO3540010 है।
पुलिस और अन्य विभागों द्वारा गहन जांच की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। यह मामला प्रशासन की सतर्कता और स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी को दर्शाता है। एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई है। पुलिस ने नवाब को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "कौन है अररिया में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक? क्या है अररिया से कनेक्शन?"
Post a Comment