"माय भारत" द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में किया गया माल्यार्पण
साहिबगंज : युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन "माय भारत" द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर सदर प्रखंड के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक चंदन कुमार और कौशर अंसारी द्वारा चौक बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया।
उसके बाद शहर के गांधी चौक से शकुंतला घाट तक जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रभात फेरी में सभी शामिल हुए। शकुंतला घाट के आस–पास की साफ–सफाई और कचरा एकत्रित कर प्रभात फेरी का समापन किया गया। घाट पर मौजूद शहर वासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई
और लोगो से आग्रह किया गया की भारत देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों की सहभागिता सुनिश्चित होना जरूरी है, क्योंकि बिना जन सहभागिता से स्वच्छ देश की कल्पना नही की जा सकती।
चंदन कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी को बढ़–चढ़ कर आगे आने की जरूरत है। कार्यक्रम में कौशर, चंदन विकास, राहुल, अजीत, योगेश, इमरान, सतीश आदि अन्य सदस्य शामिल थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to ""माय भारत" द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में किया गया माल्यार्पण"
Post a Comment