आज से सबौर स्टेशन पर हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन का सबौर में होगा ठहराव
बिहार के भागलपुर स्टेशन के ठीक पहले अप लाइन में सबौर स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जहाँ से शहर में आने-जाने वाले हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं।
स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को पूरा करने के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 13023/ 13024 हावड़ा–गया एक्सप्रेस ट्रेन को 5.10.2024 से प्रायोगिक आधार पर (अर्थात अप ट्रेन के लिए 04.10.2024 से यात्रा शुरू होने से और डाउन ट्रेन के लिए 5.10.2024 से यात्रा शुरू होने से) सबौर स्टेशन पर ठहराव की व्यवस्था की है।
जानकारी के अनुसार 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस 3:47 बजे सबौर स्टेशन पहुँचेगी। वहीं, 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस 18:39 बजे सबौर स्टेशन पहुंचेगी और 18:41 बजे वहां से रवाना होगी।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "आज से सबौर स्टेशन पर हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन का सबौर में होगा ठहराव"
Post a Comment