पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड को देंगे 83,300 करोड़ रूपए की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के खास मौके पर झारखंड के हजारीबाग पहुंचने वाले हैं, जहां वो 83,300 करोड़ रुपए से ज्यादा की बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मटवारी के गांधी मैदान में बीजेपी की परिवर्तन सभा में पीएम मोदी शामिल होंगे और झारखंड को कई शानदार सौगातें देंगे, जिनमें सबसे खास हैं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत और एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों का शिलान्यास और उद्घाटन।
पीएम के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों को नो फ्लाइंग ड्रोन घोषित कर दिया गया है। अब यहां पर ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसी चीजें पूरी तरह बैन कर दी गई हैं।
पीएम मोदी धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान लॉन्च करेंगे, उसकी लागत 79,150 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। यह अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों में फैलेगा और 5 करोड़ से ज्यादा जनजातीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
इस योजना के तहत करीब 63,000 गांवों का विकास होगा, जिससे आदिवासी समुदाय को एक बड़ा फायदा पहुंचेगा। इसके अलावा, पीएम मोदी 40 नए एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों का उद्घाटन करेंगे और 2,800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से 25 और स्कूलों की आधारशिला रखेंगे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड को देंगे 83,300 करोड़ रूपए की सौगात"
Post a Comment