मोतीलाल सरकार होंगे राजमहल विधानसभा के JLKM प्रत्याशी


मोतीलाल सरकार होंगे राजमहल विधानसभा के JLKM प्रत्याशी, 8 अक्टूबर को राजमहल में पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो की होगी जनसभा

मोतीलाल सरकार होंगे राजमहल विधानसभा के JLKM प्रत्याशी, 8 अक्टूबर को राजमहल में पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो की होगी जनसभा

साहिबगंज : टाइगर जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने राजमहल विधानसभा के लिए पारा शिक्षक रहे 52 वर्षीय मोतीलाल सरकार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। मोतीलाल सरकार (धीवर) केवट समाज से आते हैं, जो ओबीसी के अंतर्गत आता है।

पूर्व में मोतीलाल सरकार राजमहल प्रखंड अंतर्गत शोभापुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। वे शोभापुर के रहने वाले है। 7 अगस्त 2024 को उन्होंने सहायक अध्यापक पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफे के बाद सहायक अध्यापकों से किया गया वादा पूरा नहीं करने वाली राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था।

मोतीलाल सरकार की बात करें तो वह बीए और बीईपी की पढ़ाई कर वर्ष 2003 में पारा टीचर बने थे, उन्होंने 21 वर्ष तक शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दिया। उनके पिता भी सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक हैं। घर में उनके तीनों भाई सरकारी शिक्षक हैं।

पत्नी नीलू देवी आंगनबाड़ी सेविका थीं। वर्ष 2015 में जिला परिषद चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। हालांकिन, जिला परिषद के चुनाव में उन्हें करीब 4600 वोट मिला था और वे दूसरे स्थान पर रहीं थीं।

मोती लाल सरकार ने बताया कि आगामी 8 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे राजमहल के मुरली स्थित मॉडल कॉलेज के सामने स्थित मैदान में पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी से टिकट मिलने के बाद उनके मित्रों, शुभचिंतक सहित कई सहायक अध्यापकों ने भी मोतीलाल सरकार को शुभकामनाएं दीं हैं।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "मोतीलाल सरकार होंगे राजमहल विधानसभा के JLKM प्रत्याशी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel