एक्शन में रियल सिंघम, थानेदार और SDPO के खिलाफ किया कार्रवाई की सिफारिश


एक्शन में रियल सिंघम, थानेदार और SDPO के खिलाफ किया कार्रवाई की सिफारिश

पूर्णिया आईजी कार्यालय से जारी एक पत्र में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना के संबंध में पुलिस की लापरवाही और उदासीनता का खुलासा हुआ है। दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक लूटे गए ज्वेलरी की बरामदगी नहीं कर पाई है।

सिर्फ एक हीरे की अंगूठी की बरामदगी कर बरामदगी के नाम पर खानापूर्ति की है। लापरवाही को लेकर सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत सहित अन्य पुलिस कर्मी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

वहीं सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है। पूर्णिया आईजी शिव दीप लांडे के पत्र के अनुसार बीते 26 जुलाई को पूर्णिया शहर के बीचों-बीच स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी।

इस घटना में अपराधियों ने तीन करोड़ सत्तर लाख (3.70 करोड़) रुपये के ज्वेलरी और एक स्टाफ का मोबाइल लूट लिया था। आईजी शिवदीप लांडे के पत्र के अनुसार घटना के दो माह से अधिक बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक लूटे गए ज्वेलरी की बरामदगी नहीं कर पाई है। 

सिर्फ एक हीरे की अंगूठी की बरामदगी हुई है, जो बरामदगी के नाम पर खानापूर्ति प्रतीत होती है। इसके अलावा, लूटे गए मोबाइल की भी बरामदगी नहीं हुई है और न ही कांड के मुख्य साजिशकर्ता के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई है।

पूर्णिया आईजी कार्यालय द्वारा थानाध्यक्ष, सहायक थाना और थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इसके अलावा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर 1, पूर्णिया के विरुद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई की सिफारिश की गई है।पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "एक्शन में रियल सिंघम, थानेदार और SDPO के खिलाफ किया कार्रवाई की सिफारिश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel