रावण के ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला, हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार
लंकापति रावण की ससुराल मेरठ में आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए रामलीला का मंचन किया जाएगा।इसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो गई है। मेरठ छावनी में रामलीला में अबकी बार विभिन्न पात्र हवा में उड़ते हुए दिखेंगे। 2 अक्टूबर शाम 7 बजे से भैसाली मैदान में रामलीला मंचन का शुभारंभ हो जाएगा।
रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि रामलीला मंचन के दौरान जिन कलाकारों को भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण सहित विभिन्न पात्रों को निभाना है। वह सभी देश के प्रतिष्ठित मंचन कला से संबंधित हैं। गणेश ने बताया कि मुंबई सहित देशभर के प्रतिष्ठित कलाकार आपको इसमें भूमिका निभाते हुए नजारा आएंगे।
बता दें कि पिछले कई सालों से लगातार छावनी रामलीला कमेटी रामलीला का आयोजन करती है।रामलीला देखने के लिए मेरठ ही नहीं है, बल्कि झारखंड और बिहार से भी लोग आते हैं। रामलीला में आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जाता है, जिसमें बजरंगबली से संबंधित विभिन्न कार्यों को ड्रोन के सहारे से उड़ता हुआ दिखाया जाता है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "रावण के ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला, हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार"
Post a Comment