हेल्पिंग हैंड्स के मासिक गंगा आरती के पश्चात सदस्यों ने दिया गंगा स्वच्छता और संवर्धन का संदेश
यह संस्था एक वर्षों से गंगा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को नमामि गंगे घाट पर स्वच्छता अभियान चलती है और उसके पश्चात उन्हीं सदस्यों हे कर कमलों से गंगा मां की भव्य आरती आयोजित करती है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में गंगा के पावन तट पर लोगों की आवा-जावी भी बढ़ती है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री अभिदिप्ष, प्रवक्ता श्री कुमार दीपांशु, फोरम लीडर्स में अमन, लैला और स्वयंसेवकों में ऋषि जी, अंकुश जी, अभिनव जी, विशुन जी, ज्योति जी, खुशी जी, रोहन जी, गौतम जी, सोनू जी, यश जी, सुमित जी, इशिका जी, अनुराग जी आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "हेल्पिंग हैंड्स के मासिक गंगा आरती के पश्चात सदस्यों ने दिया गंगा स्वच्छता और संवर्धन का संदेश"
Post a Comment