भागलपुर - हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनें अब इस जंक्शन पर नहीं रुकेंगी
भागलपुर-हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनें अब इस जंक्शन पर नहीं रुकेंगी, बनेगा 9 किलोमीटर लंबा बाइपास
भागलपुर से किऊल जंक्शन होकर हावड़ा रूट पर जाने वाली ट्रेनें आने वाले समय में किऊल जंक्शन नहीं जाएंगी। मालदा रेल मंडल ने धनौरी-रामपुर हॉल्ट के बीच नौ किलोमीटर लंबा रेल बाइपास बनाने की कवायद तेज कर दी है।
नए रेल बाइपास के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। सर्वे पूरा होने के बाद रेलवे बोर्ड को डीपीआर भेजा जाएगा। डीपीआर पर मुहर लगते ही रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि जमालपुर – किऊल रेल सेक्शन स्थित धनौरी-रामपुर हॉल्ट से महेश लेटा हॉल्ट (हावड़ा रूट) तक बाइपास रेल लाइन बिछाई जानी है। यह मालदा रेल मंडल का दूसरा बाइपास रेल लाइन होगा। इससे पहले, जमालपुर रेल सुरंग के पास भागलपुर से मुंगेर स्टेशन जाने वाली ट्रेनों के लिए 2022–23 में 7.5 किलोमीटर का बाइपास रेल लाइन बना था।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "भागलपुर - हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनें अब इस जंक्शन पर नहीं रुकेंगी"
Post a Comment