भारतीय वैश्य महासभा ने किया कम्बल का वितरण, पहाड़ियों की चोटी पर अवस्थित है करम पहाड़
साहिबगंज : कड़ाके की ठंड को देखते हुए भारतीय वैश्य महासभा की ओर से साहिबगंज पहाड़ की चोटी पर अवस्थित पहाड़िया गांव करम पहाड़ में गरीब, लाचार, वृद्धों, विधवा, बच्चों एवं जरूरतमंद आदिवासी पहाड़िया समाज के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
वहां उपस्थित सभी बच्चों को ऊनी टोपी, बिस्किट, चॉकलेट्स एवं टॉफी भी दिया गया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि भारतीय वैश्य महासभा ने कपड़ा वितरण कार्यक्रम के लिए जिले के ऐसे सुदूर गांव का चयन किया है, जहां कोई नहीं पहुंच पाता।
उन्होंने बताया कि कराम पहाड़, पहाड़ियों की चोटी पर अवस्थित एक छोटा सा गांव है। दुर्गम रास्ते के कारण यहां पहुंचने में काफी कठिनाई होती है। हम लोग आगे भी ऐसे स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करेंगे, जहां लोग पहुंच ही नहीं पाते।
इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनुराग राहुल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर दिल को सुकून मिलता है।
कार्यक्रम में भारतीय वैश्य महासभा के जिला संयोजक रणधीर प्रसाद चौरसिया, श्रवण कुमार मोदी, संतोष कुमार मोदी, मिथुन लग्न साह, रवि साह, देवनारायण साह, सन्नी कुमार साह, नंदन कुमार साह, डब्लू कुमार, गांव के प्रधान प्रेम कुमार मालतो एवं सूरज मालतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।
संजय कुमार धीरज
0 Response to "भारतीय वैश्य महासभा ने किया कम्बल का वितरण, पहाड़ियों की चोटी पर अवस्थित है करम पहाड़"
Post a Comment