"हेल्पिंग हैंड्स" द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
"हेल्पिंग हैंड्स" द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन, गंगा आरती में शामिल हुए राजमहल विधायक
साहिबगंज : गणतंत्र दिवस के अवसर पर "हेल्पिंग हैंड्स" संस्था द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नमामि गंगे घाट पर किया गया। इसके उपरांत गंगा आरती का भव्य भी आयोजन संस्था के द्वारा किया गया।
संस्था के संस्थापक अभिदिप्ष प्रशांत सागर ने बताया कि "गंगा कला संगम" एक प्रयास है, गंगा और कला को पटल पर लाकर लोगों को गणतंत्र दिवस, गंगा के संरक्षण और कला का उत्साहवर्धन के अवसर प्रदान करने के लिए।
इस असर पर कविता पाठ, नाटक, नृत्य, गायन, चित्रांकन सहित कई विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कुल 21 कार्यक्रम बच्चों और युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन भगवती रंजन पांडे ने किया। तत्पश्चात गंगा आरती का आयोजन किया गया।
संस्था द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को गंगा आरती आयोजित की जाती है। इस अवसर पर राजमहल विधानसभा के विधायक मो. एम. टी. राजा का आना हुआ। उन्होंने संस्था के लोगों से गंगा के संरक्षण के प्रति कार्य की प्रशंसा को और आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की।
इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव आनंद ठाकुर, कोषाध्यक्ष मुदित, निर्देशक शुभम तिवारी, फोरम लीडर्स अमन, पूजा, लैला, कार्यकम संयोजक अनंत सिन्हा, सदस्य रवि शंकर, अभिनव, ऋषभ, शिबू, अभिषेक, ऋतिक, सुनिधि, खुशी, ज्योति, नायशा, पायल आदि कार्यक्रम के आयोजक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों की उपस्थित रही।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to ""हेल्पिंग हैंड्स" द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन"
Post a Comment