मकर संक्रान्ति को लेकर बाजारों में रही चहल–पहल, दूध और दही की बढ़ी...


मकर संक्रान्ति को लेकर बाजारों में रही चहल–पहल, दूध और दही की बढ़ी कीमतों से परेशान रहे आम जन

मकर संक्रान्ति को लेकर बाजारों में रही चहल–पहल, दूध और दही की बढ़ी कीमतों से परेशान रहे आम जन

साहिबगंज : मकर संक्रान्ति का त्यौहार मंगलवार को जिले भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई। त्यौहार को लेकर शहरी इलाकों में दूध की किल्लत होने ये साथ–साथ दूध और दही के दामों में भी वृद्धि हो गई, जिससे आम जनमानस को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पर्व के मौके पर दूध की आपूर्ति कम होने से दुकानदार भी परेशान रहे। बताया जाता है कि दूध की आपूर्ति करने वाले स्थानीय दहियारों ने तकरीबन दस हजार लीटर के बदले दो हजार लीटर दूध की ही आपूर्ति की। आपूर्ति कम होने से दूध और दही की किल्लत उत्पन्न हुई,

जिससे दुकानदारों ने काफी महंगे दामों पर दूध व दही कि बिक्री की। हालांकि तिल से निर्मित सामग्रियों की कीमतों में भी उतार–चढ़ाव देखा गया। राहत की बात रही की संक्रान्ति के मौके पर सब्जियों की कीमतें लगभग स्थिर रही।

बता दें कि मकर संक्रान्ति पर लोग अपने कुल देवता का पूजन व उन्हें भोग लगाने के बाद दिन में दही, चूड़ा, गुड़, तिलुआ और तिलकुट खाते हैं और रात को विभिन्न प्रकार की सब्जियों से मिश्रित खिचड़ी खाते हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों को उपहार स्वरूप दही, चूड़ा, तिलकुट भेजते भी भेजते हैं। वहीं मकर संक्रान्ति को लेकर विभिन्न बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों की चहल– देखी गई।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "मकर संक्रान्ति को लेकर बाजारों में रही चहल–पहल, दूध और दही की बढ़ी..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel