रांची से आई टीम ने सर्वे का काम किया शुरू, ₹800 करोड़ से बनेगा मरीन ड्राइव की तरह रोड
साहिबगंज : रांची से आईं पथ निर्माण विभाग की टीम ने जिले के छह गंगा किनारे स्थित गांवों की सड़क को मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर टू लेन बायपास निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है। टीम ने इस कार्य पर करीब 800 करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना जताई है।
इसके लिए रांची से साहिबगंज पहुंची पथ निर्माण विभाग की पांच सदस्यीय टीम विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार की देखरेख में तकनीकी मदद से डीपीआर बनाने में जुटी है। टीम ने शोभनपुर भट्ठा से समदा घाट तक गंगा किनारे जमीन का नक्शा तैयार कर लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीम के सदस्यों के अनुसार, डीपीआर बनाने का काम अगले एक महीने में पूरा हो जाने की संभावना है। गंगा किनारे से गुजरने वाला यह सड़क शोभनपुर भट्ठा से शुरू होगा और शकुन्तला घाट, पुरानी साहिबगंज के ओझा टोली घाट, चानन घाट, मदनशाही घाट होकर समदा घाट तक जाएगा।
कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के अनुसार, शकुन्तला घाट से ओझा टोली घाट तक सड़क फोर लेन की होगी, जहां कैफेटेरिया आदि भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा गंगा के मनोरम और मनोहारी दृश्यों का आनन्द लेने के लिए अलग से जगह बनाए जाएंगे।
इससे सैलानियों की भीड़ ज्यादा होने के बाद भी मरीन ड्राइव पर बेवजह लोगों की भीड़ नहीं लगेगी। वहीं, किदवई पथ को टू लेन बनाकर ओझा टोली के पास मरीन ड्राइव से जोड़ने का प्रस्ताव है। इससे पश्चिमी रेलवे फाटक बंद रहने की स्थिति में भी लोगों को परेशानी नहीं होगी। किदवई पथ के टू लेन बन जाने से आवागमन में भी सुविधा होगी।
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने टू लेन बायपास सड़क निर्माण हेतु बीते सप्ताह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करते हुए पथ निर्माण विभाग के सचिव को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था। विभागीय सचिव के आदेश पर पांच सदस्यीय टीम यहां पहुंची है। इस सड़क के निर्माण हो जाने से शहर बेहद आकर्षक और सुंदर लगेगा।
...........................
क्या होगी खासियत?
° वाहनों के लिए टू लेन सड़क
° टू लेन सड़क किनारे फुटपाथ
° आठ किलोमीटर सड़क में लाइटिंग
° सड़क के किनारे बागीचे
क्या होंगे फायदे?
° शहर में जाम की समस्या से मिलेगी निजात
° सैर–सपाटे के लिए बाहर से आएंगे लोग
° पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
° गंगा टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
एक्सक्लूजिव रिपोर्ट, संजय कुमार धीरज, साहिबगंज।
0 Response to "रांची से आई टीम ने सर्वे का काम किया शुरू, ₹800 करोड़ से बनेगा मरीन ड्राइव की तरह रोड"
Post a Comment