मरीन ड्राइव की तर्ज पर गंगा किनारे बनेगा सड़क, सर्वे के लिए रांची से पहुंची टीम
गंगा किनारे छह गांवों में बनेगा टू लेन सड़क
साहिबगंज : मुंबई की मरीन ड्राइव के तर्ज पर साहिबगंज में गंगा किनारे बनने वाले टू लेन रोड के सर्वे के लिए रांची से सोमवार को पथ निर्माण विभाग की पांच सदस्यीय टीम यहां पहुंची। बता दें कि आठ किलोमीटर लम्बे इस टू लेन रोड का काम शुरू करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार को पत्र लिखकर विशेष निर्देश दिए थे।
पत्र मिलने के महज एक सप्ताह भीतर विभागीय अधिकारियों की टीम यहां पहुंची है। गंगा किनारे से निकलने वाले इस सड़क को शोभनपुर भट्ठा से समदा घाट तक गंगा किनारे से एक अलग बायपास के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
यह सड़क शोभनपुर भट्ठा से शुरू होकर वाया शकुन्तला घाट, पुरानी साहिबगंज के ओझा टोली घाट, कबूतरखोपी घाट, चानन घाट और मदनशाही घाट होकर समदा घाट तक जाएगा। इस सड़क पर कुल छह स्थानों पर गंगा को सड़क से जोड़ने के लिए सीढ़ीनुमा सड़क भी बनाए जाएंगे।
इससे स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को आवागमन के अलावा गंगा दर्शन और पूजन करने में सुविधा होगी। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि सर्वे टीम ने पहले दिन सड़क का भ्रमण कर, कहां–कहां से यह सड़क गुजरेगा, इसकी जानकारी ली है। टीम अगले कुछ दिनों तक यहां रुक कर डीपीआर बनाने के लिए आवश्यक अध्य्यन करेगी।
एक्सक्लूसिव, संजय कुमार धीरज
0 Response to "मरीन ड्राइव की तर्ज पर गंगा किनारे बनेगा सड़क, सर्वे के लिए रांची से पहुंची टीम"
Post a Comment