NHM व चौकीदार बहाली नियुक्ति के लिए, आज 18 केन्द्रों पर सात हजार अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल


NHM व चौकीदार बहाली नियुक्ति के लिए, आज 18 केन्द्रों पर सात हजार अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल

साहिबगंज : एनएचएम व चौकीदार बहाली की नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला स्तरीय यह प्रतियोगिता परीक्षा 19 जनवरी 2025 ( रविवार ) को प्रथम पाली में जिला मुख्यालय के सभी 18 केन्द्रों पर एक साथ होगी।

पहली पाली में एनएचएम की परीक्षा के लिए संत जेवियर स्कूल (हिंदी विभाग) में एक ही केन्द्र बनाया गया है।  यहां सुबह 11 बजे से 1 बजे दिन तक सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान की परीक्षा होगी। जबकि अन्य 17 केन्द्रों पर चौकीदार बहाली की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 11 बजे 12:30 बजे तक सामान्य ज्ञान व भाषा ज्ञान की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। इन सभी 18 केन्द्रों में लगभग सात हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एनएचएम के लिए 10 और चौकीदार के लिए 11 से 27 तक परीक्षा के केन्द्र कोड होंगे।


परीक्षा केंद्रों के कोड निम्न हैं।

~ संत जेवियर स्कूल हिंदी विभाग : 50011

~ रेलवे उच्च विद्यालय : 40012

~ केन्द्रीय विद्यालय : 20013

~ मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय पोखरिया 40014

~ उत्क्रमित नगरपालिका कन्या उच्च विद्यालय : 25015

~ जवाहर नवोदय विद्यालय, 32016

~ संध्या इंटर कॉलेज, 50017

~ प्रोविडेंस स्कूल, 50018

~ संत जेवियर स्कूल, अंग्रेजी माध्यम, 81019

~ राजस्थान इंटर विद्यालय, 30020

~ पॉलीटेक्निक कॉलेज, 48021

~ पब्लिक उच्च विद्यालय, 34022

~ उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़ा पंचगढ़, बोरियो, 30023

~ साहिबगंज महाविद्यालय, 50024

~ उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोती चौकी पंगडो,36025

~ उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोदरजन्ना, 40026

~ उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुलिस लाइन, 24027

उपरोक्त सभी केंद्रों पर कुल सात हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए शामिल होंगे। इन सभी केन्द्रों पर एक–एक पुलिस पदाधिकारी, चार पुलिस सशस्त्र बल व दो महिला बल के अलावा एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

साथ ही सभी केन्द्रों के लिए गश्ती दल दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इसके लिए डीएसओ झुन्नू कुमार मिश्रा, जिला भू–अर्जन पदाधिकारी छूटेश्चर कुमार दास, डीटीओ मिथलेश चौधरी, डीपीआरएम अनिल कुमार की नियुक्ति की गई है।

एसडीओ और एसडीपीओ को सभी केन्द्रों पर शांति व विधि–व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। गौतम भगत व सहयोगी पदाधिकारी के रूप में श्रम अधीक्षक धीरेन्द्र नाथ महतो को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी 18 केन्द्रों पर हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया है।

कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान अंदर लेकर नहीं जा सकता है। नकल करने या प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका लेकर भाग जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चौकीदार व एनएचएम की परीक्षा को लेकर इसे एनआईसी के वेबसाइट पर भी लोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी यहां से डाउनलोड कर एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं।

साहिबगंज से संजय कुमार धीर

0 Response to "NHM व चौकीदार बहाली नियुक्ति के लिए, आज 18 केन्द्रों पर सात हजार अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel