रेलवे की खाली पड़ी जमीन का होगा व्यावसायिक उपयोग : डीआरएम


रेलवे की खाली पड़ी जमीन का होगा व्यावसायिक उपयोग : डीआरएम, स्टेशन के कामों को मार्च तक पूरा करने का निर्देश

रेलवे की खाली पड़ी जमीन का होगा व्यावसायिक उपयोग : डीआरएम, स्टेशन के कामों को मार्च तक पूरा करने का निर्देश

साहिबगंज : अमृत भारत स्टेशन के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यकरण और विकास कार्यों का डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार को निरीक्षण किया।  डीआरएम अपने विशेष सैलून से सकरीगली स्टेशन पर स्थित साइडिंग का निरीक्षण करते हुए साहिबगंज पहुंचे।

यहां उन्होंने स्टेशन परिसर, रनिंग कक्ष, रेलवे विद्यालय और रेलवे के खाली पड़ी जमीन का भी निरीक्षण किया। डीआरएम ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले दौर का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कर्यरत एजेंसियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और मार्च 2025 तक कार्य समाप्त करने के सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाऎं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्टेशन का सौंदर्यकरण और विकास, यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएगा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम मनीष गुप्ता ने साहिबगंज में रेलवे की खाली पड़ी जमीन के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रेलवे यह आकलन कर रही है कि खाली पड़ी जमीन को कैसे उपयोग में लाया जाए? यदि जमीन का आधिकारिक उपयोग नहीं होता है तो इसके व्यावसायिक उपयोग किए जाएंगे। इस प्रक्रिया को रेलवे मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यात्रियों और कर्मचारी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराना हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाएगी और गड़बड़ी मिलने पर तुरंत ठीक किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शुद्द पेयजल आपूर्ति करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं।   

उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान लगाए गए स्कैनर मशीन को जल्द ही जांच कर चालू कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम अंजन, डीएससी एके कुल्लू, सीनियर डीइइ चन्द्र कुमार पटेल, सीनियर डीएसटीई आदित्य अम्बर सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "रेलवे की खाली पड़ी जमीन का होगा व्यावसायिक उपयोग : डीआरएम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel