झारखंड में इन दो जगहों पर बनेगा रोपवे
पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र बने झारखंड के दो जलप्रपातों जोन्हा और हुंडरू में शीघ्र ही रोपवे की भी सुविधा मिलेगी। पर्यटक जलप्रपातों की खूबसूरती के अलावा रोपवे का भी आनंद लेते हुए वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन कर सकेंगे।
इन दोनों जगहों पर रोपवे की संभावना का अध्ययन करने वाली एजेंसी ने इसके लिए हरी झंडी प्रदान कर दी है। एजेंसी ने दोनों स्थलों को रोपवे के निर्माण के लिए अनुकूल पाया है। इस रिपोर्ट के आधार पर पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग ने दोनों जगहों पर रोपवे के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने की अनुमति प्रदान की है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "झारखंड में इन दो जगहों पर बनेगा रोपवे"
Post a Comment