नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया माल्यार्पण
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया माल्यार्पण एवं संगोष्ठी का आयोजन
साहिबगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, साहिबगंज नगर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में माल्यार्पण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेताजी के महान योगदान, विचारों और उनके बलिदान को स्मरण करते हुए युवाओं को प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।
उपस्थित वक्ताओं ने नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश सह मंत्री सुनिधि कहा कि नेताजी का जीवन हमें सिखाता है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर संघर्ष करना चाहिए। उनका देशप्रेम हर युवा के लिए प्रेरणा है।
नगर उपाध्यक्ष रविकांत ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निडर नेतृत्व और उनके विचार आज भी युवाओं को अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण सिखाते हैं। उनका जीवन भारत के भविष्य के लिए एक मार्गदर्शक है। नगर मंत्री अविनाश साह ने कहा कि नेताजी का नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा' हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की अलख जगाता है। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।"
नकार्यक्रम के समापन पर सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को जीवन में अपनाने और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इंद्रजीत साह, जिला मीडिया प्रभारी आदर्श ओझा, कॉलेज मंत्री नयाशा भारती, नगर सह मंत्री हर्ष ओझा, नगर सह मंत्री साकेत सिंह, एसएफडी संयोजिका, पायल कुमारी शुभम, सूरज सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया माल्यार्पण"
Post a Comment