इस दुनिया में इज्जतदार कम हैं....


 इस दुनिया में इज्जतदार कम हैं....



मैं बेचना चाहती हूँ

बस माला को,


पर यहाँ आए हैं ,

सब लोग अलग-अलग मन के।


इन्हें कहाँ खरीदने हैं

मेरी माला को,


ये निहारना चाहते हैं

मेरे नयनों को।


कोई बस मेरी ,

तस्वीर लेना चाहता है,


कोई मुझसे अपनी

दिल की बातें कहना चाहता है।


पर जो मैं बेच रही हूँ,

उसके ख़रीददार कम हैं,


अब इस दुनिया में

इज्जतदार कम हैं।

Sanjay

0 Response to " इस दुनिया में इज्जतदार कम हैं...."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel