साहिबगंज के बरहरवा में तेज रफ्तार का कहर, खेत में पलटा स्कॉर्पियो, एक की मौत, दस से अधिक घायल


साहिबगंज के बरहरवा में तेज रफ्तार का कहर, खेत में पलटा स्कॉर्पियो, एक की मौत, दस से अधिक घायल

साहिबगंज जिले के बरहरवा - पाकुड़ मुख्य पथ पर एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। आपको बता दें कि बरहरवा – पाकुड़ मुख्य पथ पर स्थित भीमपाड़ा गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सिंगलवे सड़क पर अनियंत्रित होकर लगभग सौ फीट दूर जा गिरी,

जिससे घटनास्थल पर ही जहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दस से अधिक लोग बुरी तरह घायल भी हुए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को आनन - फानन में बरहरवा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

इधर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कर्मकार के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। जब कि दो घायल को बेहतर इलाज लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मरने वाले में पाकुड जिला के ईशाकपुर निवासी कलाम शेख शामिल हैं। फिलहाल बरहरवा थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

Sanjay

0 Response to "साहिबगंज के बरहरवा में तेज रफ्तार का कहर, खेत में पलटा स्कॉर्पियो, एक की मौत, दस से अधिक घायल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel