आरबीआई ने बैंक ग्राहकों को दी बड़ी राहत, ₹25000 तक के निकासी की दी मंजूरी
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के खाताधारकों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय बैंक ने 27 फरवरी 2025 से ग्राहकों को ₹25,000 तक की निकासी की अनुमति दे दी है। यह फैसला बैंक की नकदी स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया है।
इससे पहले, 13 फरवरी 2025 को RBI ने बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए उस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसमें खाताधारकों के लिए निकासी पर पूरी तरह रोक भी शामिल थी। अब नए फैसले के तहत, जिन खाताधारकों का बैलेंस ₹25,000 या उससे कम है,
वे अपनी पूरी राशि निकाल सकते हैं, जबकि जिनका बैलेंस इससे अधिक है, वे अधिकतम ₹25,000 तक की निकासी कर पाएंगे। इस फैसले से 50% से अधिक खाताधारकों को पूरी राशि निकालने की सुविधा मिलेगी। इस बीच, बैंक के प्रशासन में भी बड़ा बदलाव किया गया है।
RBI ने बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया था और एक एडमिनिस्ट्रेटर तथा एडवाइजरी कमेटी नियुक्त की थी। अब इस समिति का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है।
RBI ने स्पष्ट किया है कि वह बैंक की वित्तीय स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत के अनुसार आगे के फैसले लिए जाएंगे। ग्राहक अब न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक या किसी अन्य बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
0 Response to "आरबीआई ने बैंक ग्राहकों को दी बड़ी राहत, ₹25000 तक के निकासी की दी मंजूरी"
Post a Comment