बागेश्वर धाम में बनेगा कैंसर अस्पताल, विदेश के कई कैंसर विशेषज्ञ देंगे योगदान


8बागेश्वर धाम में बनेगा कैंसर अस्पताल, विदेश के कई कैंसर विशेषज्ञ देंगे योगदान

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का सपना अब साकार होने की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम आकर बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का भूमि पूजन करेंगे।   

करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल 25 एकड़ ज़मीन पर तैयार किया जाएगा। इस अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी और गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज होगा।

अस्पताल में फार्मेसी ब्लॉक, फूड कोर्ट, श्री बालाजी देवस्थान, यज्ञशाला, सोलर पार्किंग और धर्मशाला भी बनाई जाएगी, जहां मरीजों के परिजन ठहर सकेंगे। इस अस्पताल के निर्माण और संचालन के लिए दान और धार्मिक कथाओं से प्राप्त आय का उपयोग किया जाएगा।

खास बात यह है कि जर्मनी के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. एंजेल इस अस्पताल के निर्माण की पूरी निगरानी करेंगे और विदेश के कई बड़े कैंसर विशेषज्ञ भी इसमें सहयोग देंगे। भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी भोपाल रवाना होंगे, जहां 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे।

Sanjay

0 Response to "बागेश्वर धाम में बनेगा कैंसर अस्पताल, विदेश के कई कैंसर विशेषज्ञ देंगे योगदान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel