"हेल्पिंग हैंड्स" की अंजलि कुमारी ने छठी बार रक्तदान कर दिया नारी शक्ति का संदेश
साहिबगंज : हेल्पिंग हैंड्स" संस्था की सक्रिय कार्यकर्ता अंजलि कुमारी की रक्तदान के प्रति जागरूकता समाज सेवा और मानवता के प्रति निःस्वार्थ प्रतिबद्धता जिलेवासियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। अंजलि कुमारी का यह योगदान "हेल्पिंग हैंड्स" संस्था के सेवा, करुणा और सामाजिक समर्पण का जीवंत उदाहरण है।
उनके द्वारा किया गया प्रत्येक रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिए एक नई जिंदगी की किरण साबित हुआ है। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित संस्था के प्रवक्ता कुमार दीपांशु ने कहा की “अंजलि हम सभी के लिए प्रेरणा की श्रोत हैं।
उनका रक्तदान के प्रति यह लगन प्रशंसनीय है। उनका यह समर्पण दूसरों को भी इस पुनीत कार्य में आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।" बता दें कि यह संस्था निरंतर रक्तदान का संयोजन कर रहा है और समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को लेकर जागरूकता फैला रहा है।
0 Response to ""हेल्पिंग हैंड्स" की अंजलि कुमारी ने छठी बार रक्तदान कर दिया नारी शक्ति का संदेश"
Post a Comment