साहिबगंज बायपास फोरलेन सड़क सह सुरंग, टनल का डीपीआर बनाने के लिए निकला टेंडर
950 करोड़ की लागत से बनेगी बायपास फोरलेन सड़क सह सुरंग, टनल का डीपीआर बनाने के लिए निकला टेंडर, सिर्फ एक कम्पनी ने ही दिखाई दिलचस्पी
साहिबगंज :– साल 2026 में बायपास फोर लेन सड़क के लिए राजमहल पहाड़ी को काटकर सुरंग (टनल) बनाने का कार्य शुरू होगा। भारत सरकार की नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) ने टनल निर्माण कार्य हेतु डीपीआर बनाने के लिए निविदा निकाला था।
इस कार्य के लिए सिर्फ एक ही कम्पनी ने अभी तक टेंडर भरा है। सुरंग का डीपीआर बनने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सुरंग के दो हिस्सों को यू – आकार में बनाया जाएगा। एक सुरंग में दो लेन सड़क और एक हिस्से में दो लेन सड़क होगी।
अंबाडीह गंगा पुल जीरो माइल से बांसकोला तक सड़क सह सुरंग की लागत लगभग 950 करोड़ रुपए है। इसमें भूमि अधिग्रहण से लेकर निर्माण कार्य तक पूरा किया जाएगा। बता दें कि झारखंड के साहिबगंज जिले में केंद्र सरकार मिर्जाचौकी से पश्चिम बंगाल के फरक्का तक फोरलेन का जाल बिछाने का काम कर रही है।
इसके लिए राजमहल पहाड़ के अंदर से सुरंग बनाकर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। फोर लेन सड़क बायपास के निर्माण के लिए राजमहल पहाड़ को अंदर से सुरंग बनाकर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। पहाड़ को काटकर लगभग दो किलोमीटर लंबा सुरंग का निर्माण भी किया जाएगा।
सुरंग के निर्माण के लिए अंबाडीह गंगा पुल जीरो माइल से फोरलेन सड़क बनकर अंबाडीह होते हुए अंजुमन नगर, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समीप के पहाड़ तक आएगी। उसके बाद वहां से उस पहाड़ को दो हिस्सों में यू – आकार में काटकर लगभग दो किलोमीटर के बाद बड़ी झरना के समीप यह सुरंग निकलेगी।
सुरंग की सड़क बड़ी झरना, गंगा विहार पार्क, जैप – 9 के पीछे और कचड़ा प्लांट के पीछे से होते हुए बांसकोला में जाकर मिलेगा। गंगा पुल जीरो माइल बांसकोला तक लगभग 13 किलोमीटर दूर तक सड़क सह सुरंग का निर्माण कार्य होगा। सुरंग और सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य 3ए और 3डी का कार्य पूर्ण हो गया है। अब अधिगृहीत भूमि के लिए मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
0 Response to "साहिबगंज बायपास फोरलेन सड़क सह सुरंग, टनल का डीपीआर बनाने के लिए निकला टेंडर"
Post a Comment