किसानों ने सहकारिता पदाधिकारी से लगाई गुहार, वर्षों से बकाया फसल बीमा राशि का करें भुगतान


किसानों ने सहकारिता पदाधिकारी से लगाई गुहार,वर्षों से बकाया फसल बीमा राशि का करें भुगतान, नहीं तो न्यायालय की लेंगे शरण

किसानों ने सहकारिता पदाधिकारी से लगाई गुहार,वर्षों से बकाया फसल बीमा राशि का करें भुगतान, नहीं तो न्यायालय की लेंगे शरण

साहिबगंज : जिले में वर्ष 2018 का बकाया फसल बीमा की राशि की भुगतान की मांग को लेकर दर्जनों किसानों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान किसान जल्द से जल्द बकाया फसल बीमा की राशि का भुगतान करने की मांग के समर्थन में नारे भी लगाए।

किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान लक्ष्मण यादव ने बताया कि वे लोग कई सालों से फसल बीमा की राशि के भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन लोगों को अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

यहां तक की मुख्यमंत्री के बयान पर अखबारों में यह खबर छपी की राज्य के सभी किसानों को फसल बीमा की राशि बैंक अकाउंट खाते में भेजी गई है, लेकिन वह राशि आज तक किसानों को प्राप्त नहीं हुई है। यदि उन लोगों के फसल बीमा की बकाया राशि का जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया गया तो सभी लोग जल्द ही न्यायालय की शरण लेंगे।

इधर जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू ने बताया कि उनको पांच सौ पचास किसानों की सूची मिली है। गंभीरतापूर्वक जांच – पड़ताल की जा रही है। फसल बीमा की बकाया राशि के भुगतान के लिए बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को बुलाया गया है। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द जिले के किसानों का बकाया बीमा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

Sanjay

0 Response to "किसानों ने सहकारिता पदाधिकारी से लगाई गुहार, वर्षों से बकाया फसल बीमा राशि का करें भुगतान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel