वितरित किए गए 26 किसानों को मधुमक्खी पालन बक्सा व मधु निकासी यंत्र
साहिबगंज : उद्यान विकास योजना 2024-25 के तहत जिले के उधवा प्रखंड के मध्य प्यारपुर पंचायत में कुल 26 किसानों को मधुमक्खी पालन बक्सा व मधु निकासी यंत्र वितरित किए गए।
यह पहल किसानों की आय बढ़ाने, स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने और मधु उत्पादन को बढ़ावा देने में सहायक होगी। मधुमक्खी पालन एक कम लागत वाला लाभदायक उद्यम है, जिससे न केवल किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि यह पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होगा।
भविष्य में चयनित पंचायतों में इस योजना का विस्तार कर किसानों के उत्पादों की ब्रांडिंग और विपणन को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
0 Response to "वितरित किए गए 26 किसानों को मधुमक्खी पालन बक्सा व मधु निकासी यंत्र"
Post a Comment