प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें, बरहरवा, साहिबगंज...


मालदा से प्रयागराज के झूंसी के लिए चलाई जाएंगी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें, बरहरवा, साहिबगंज, भागलपुर में भी होगा ठहराव

मालदा से प्रयागराज के झूंसी के लिए चलाई जाएंगी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें, बरहरवा, साहिबगंज, भागलपुर में भी होगा ठहराव

साहिबगंज : महाकुम्भ जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मालदा टाउन से झारखंड के बरहरवा और साहिबगंज से होते हुए प्रयागराज के झूंसी के लिए महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

ट्रेन नंबर 03417, 03429 और 03411 झूंसी – मालदा कुम्भ मेला स्पेशल 16, 17, 18, 23 और 24 फरवरी को रात 8:45 बजे खुलेंगी और अगले दिन शाम 5:15 बजे झूंसी पहुंचेगी।

वहीं, ट्रेन नंबर 03418, 03430 और 03412 झूंसी-मालदा कुम्भ मेला स्पेशल झूंसी से शाम 7:15 बजे खुलेंगी। ये ट्रेनें न्यू फरक्का जंक्शन, बरहरवा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और राजेंद्र नगर में भी रुकेंगी।

बता दें कि झूंसी स्टेशन प्रयागराज स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में गंगा के उस पार है। यह स्टेशन नार्थ ईस्ट रेलवे की वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत आता है।

Sanjay

0 Response to "प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें, बरहरवा, साहिबगंज..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel