जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग व आईटी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया "सेफर इंटरनेट दिवस"
साहिबगंज : मंगलवार को जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग व आईटी विभाग के संयुक्त प्रयास से "Safer Internet Day" मनाया गया, जिसका थीम "Together for a Better Internet" था। कार्यक्रम में फिशिंग, साइबर ठगी, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, ऑनलाइन बुलिंग व डिजिटल फ्रॉड से बचाव के उपायों पर चर्चा हुई।
साइबर विशेषज्ञों ने मजबूत पासवर्ड बनाने, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग, संदिग्ध लिंक-कॉल से बचने और डिजिटल गोपनीयता बनाए रखने पर जोर दिया। महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें सोशल मीडिया की सुरक्षा सेटिंग्स,
ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और साइबर बुलिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के उपाय बताए गए। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से साइबर सुरक्षा को अपनाने और संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों की सूचना हेल्पलाइन 1930 पर देने की अपील की। बताया गया कि साइबर स्मार्ट बनें, सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग करें।
0 Response to "जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग व आईटी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया "सेफर इंटरनेट दिवस""
Post a Comment