साहिबगंज में हवाई अड्डा और एयर कार्गो निर्माण की प्रक्रिया तेज, नॉर्थ– ईस्ट के 7 राज्यों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
साहिबगंज : झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले में हवाई अड्डा और एयर कार्गो के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए हाजीपुर भिट्ठा में 443.32 एकड़ रैयती और 50.68 एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित की गई है। जिला प्रशासन ने झारखंड के परिवहन विभाग को इसकी जानकारी भेज दी है।
यह हवाई अड्डा नॉर्थ – ईस्ट के सात राज्यों की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, साथ ही नेपाल, चीन और बांग्लादेश की सीमा के नज़दीक होने के कारण यह एयर कार्गो आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से भी महत्वपूर्ण होगा। ज्ञात रहे कि साहिबगंज जिले में हवाई अड्डा और एयर कार्गो हब के लिए झारखंड परिवहन विभाग ने बीते 8 जून 2024 को जिले के उपायुक्त हेमन्त सती को पत्र लिखकर वैकल्पिक ज़मीन तलाशने के निर्देश दिए थे।
इसी के आलोक में जिला प्रशासन ने हाजीपुर भिट्ठा में कुल 494 एकड़ ज़मीन चिन्हित की है और इसकी रिपोर्ट राज्य के उड़ान संचालन निदेशक के पास भेजी है। यह भी ज्ञात हो कि बीते 11 दिसंबर 2024 को नागर विमानन प्रभाग के निदेशक ने भी उपायुक्त को पत्र लिखकर चिन्हित रैयती भूमि के अधिग्रहण कि अनुमानित राशि की रिपोर्ट भी मांगी थी।
जिले में प्रस्तावित यह हवाई अड्डा न केवल एक साधारण हवाई अड्डा होगा, बल्कि इसे एक हवाई कार्गो हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा। चीन, नेपाल और बांग्लादेश की सीमा नज़दीक होने के कारण यहां बनने वाले एयर कार्गो की सुविधा से देश की सुरक्षा और स्थानीय निवासियों के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
सोचनीय है कि यह चिन्हित भूमि गंगा तट के पास अवस्थित है और यह सारी जमीनें बाढ़ प्रभावित इलाकों में शामिल हैं। इसीलिए हवाई अड्डा सह हवाई कार्गो के निर्माण के दौरान विशेष तकनीकी उपायों की आवश्कता होगी। जिले में बन रहे नवनिर्मित गंगा पुल के पास स्थित होने के कारण नॉर्थ–ईस्ट राज्यों के यात्रियों के लिए हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। स्वीकृत फोरलेन और राष्ट्रीय राजमार्ग – 80 हवाई अड्डे से बिल्कुल नजदीक होगा।
इससे लोजिस्टिक व परिवहन सुविधाएं और आसान हो जाएगी। यह हवाई अड्डा जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही होगा, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे। बता दें कि इससे पहले 2022 में बोरियो प्रखंड के कुल आठ मौजों में 139.50 एकड़ भूमि हवाई अड्डा निर्माण के लिए चिन्हित की गई थी।
हालांकि यह क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता था। हवाई अड्डा व एयर कार्गो के निर्माण से यहां दो लाख पेड़ों के कटाई की संभावना थी। इसीलिए स्थानीय निवासियों और रैयतों के विरोध के चलते इस प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया था। क्या कहते हैं उपायुक्त : इस संबंध में उपायुक्त हेमन्त सती ने बताया कि जिले में हवाई अड्डा और एयर कार्गो हब निर्माण के लिए हाजीपुर भिट्ठा में पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है।
चिन्हित जमीन पर निर्माण कार्य हेतु संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। इससे न केवल सात राज्यों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि सुरक्षा और व्यापारिक दृष्टकोण से भी यह महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि भूमि की भौगोलिक स्थिति और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इसके निर्माण में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
0 Response to "साहिबगंज में हवाई अड्डा और एयर कार्गो निर्माण की प्रक्रिया तेज, नॉर्थ– ईस्ट के 7 राज्यों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी"
Post a Comment