"साहिबगंज मिरर" ने रिलीज़ किया जिले की खूबसूरती पर बना पहला गाना, चलो घूम आएं साहिबगंज के नजारे


"साहिबगंज मिरर" ने रिलीज़ किया जिले की खूबसूरती पर बना पहला गाना, चलो घूम आएं साहिबगंज के नजारे

साहिबगंज : "साहिबगंज मिरर" इंस्टाग्राम पेज ने साहिबगंज की अद्वितीय खूबसूरती को प्रदर्शित करने वाला शहर का पहला गाना “चलो घूम आएं साहिबगंज के नज़ारे” लांच किया है। इस गाने को अब तक साहिबगंज के 20,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है, सभी संगीत प्रेमियों ने इस गाने की दिलचस्प और खूबसूरत धुन को सराहा है।

बता दें कि इस गाने में जिले के प्रमुख स्थलों और उनकी प्राकृतिक सुंदरता को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया और दर्शाया गया है। इस गाने में महाराजपुर स्थित मोती झरना, गंगा नदी की भव्यता, ऐतिहासिक जामी मस्जिद और बारहद्वारी जैसे ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के अलावा उधवा झील की शांति और प्राचीन फॉसिल पार्क का आकर्षण भी दिखाई देता है।

बता दें कि किसी गाने के माध्यम से साहिबगंज जिले की ऐसी खूबसूरती को पहले कभी भी न ही फिल्माया और न ही कभी दर्शाया गया था। यह गाना जिले के सभी दर्शनीय स्थलों को एक साथ एक अनोखे अंदाज में प्रस्तुत करता है, यह गाना स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को इस शहर की गहरी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर की ओर आकर्षित कराता है।

Sanjay

0 Response to ""साहिबगंज मिरर" ने रिलीज़ किया जिले की खूबसूरती पर बना पहला गाना, चलो घूम आएं साहिबगंज के नजारे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel