नम आंखों से दी गई माता की विदाई, आज भी विसर्जन का सिलसिला जारी
साहिबगंज : जिले भर में विद्या की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूम – धाम और गाजे – बाजे के साथ किया। भक्तों ने माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन विधिवत मंत्रोचार के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए विसर्जन जुलूस निकालकर गंगा नदी व विभिन्न तालाबों में प्रवाहित किया।
हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई गई थी। कुछ स्थानों पर दो फरवरी को स्थापित किए गए मां सरस्वती की प्रतिमा को मंगलवार को ही विसर्जन कर दिया गया था। बाकी बचे प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को भी किया जा रहा है।
विसर्जन जुलूस में एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक श्यामल हांसदा सहित जिरवाबाड़ी थाना, मुफ्फसिल थाना, नगर थाना अध्यक्ष की भूमिका अहम रही। आरक्षी अधीक्षक द्वारा हर चौक – चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।
0 Response to "नम आंखों से दी गई माता की विदाई, आज भी विसर्जन का सिलसिला जारी"
Post a Comment