मिस्ड कॉल स्कैम के बाद अब कॉल मर्जिंग स्कैम, UPI ने किया आगाह
मिस्ड कॉल स्कैम के बाद अब कॉल मर्जिंग स्कैम Scam सामने आया है। UPI ने भी लोगों को इस स्कैम के बारे में बताया है और अगाह किया है। कॉल मर्जिंग स्कैम के तहत स्कैमर्स कॉल मर्ज करके OTP हासिल कर रह रहे हैं, ऐसे में बैंक अकाउंट से अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन के चांसेस बढ़ जाते हैं।
UPI ने अपने X हैंडल पर लिखा है कि स्कैमर्स आपको ट्रिक करने के लिए कॉल मर्जिंग कर रहे हैं। इस पोस्ट में UPI ने ये भी बताया है कि ये स्कैम कैसे हो रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है? इस तरीके की ठगी के लिए आपको किसी इवेंट इन्वाइट या जॉब के लिए कॉल आ सकती है।
ऐसे कॉल में दावा किया जाता है कि उन्हें आपका नंबर आपके दोस्त से मिला है। इसके बाद आपको कहा जाएगा कि आपका वो दोस्त दूसरे नंबर से आपको कॉल कर रहा है और आप कॉल मर्ज कीजिए। आप जल्दबाजी में कॉल मर्ज कर देते हैं, लेकिन वो कॉल आपके दोस्त की नहीं, बल्कि OTP का होता है। जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं, स्कैमर कॉल पर OTP सुन लेता है और आपका बैंक अकाउंट साफ़ कर देता है।
0 Response to "मिस्ड कॉल स्कैम के बाद अब कॉल मर्जिंग स्कैम, UPI ने किया आगाह"
Post a Comment