आज फिर दोबारा रिलीज होगी फिल्म शाहिद, फिल्म ने जीते थे दो नेशनल अवार्ड



आज फिर दोबारा रिलीज होगी फिल्म शाहिद, फिल्म ने जीते थे दो नेशनल अवार्ड

मनोरंजन: वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर बनी राजकुमार राव स्टारर शाहिद फिर से रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने रविवार को एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और प्रशंसकों को जानकारी दी।

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म शाहिद में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं, जिसके किरदार का नाम शाहिद आजमी है। फिल्म एक बार फिर से रिलीज के लिए तैयार है, जिसे लेकर फिल्म के कलाकारों के साथ ही निर्माता निर्देशक हंसल मेहता भी काफी खुश और उत्साहित नजर आए।

इंस्टाग्राम पर शाहिद के एक पोस्टर के साथ हंसल मेहता ने लिखा 26 फरवरी को वर्सोवा होमेज स्क्रीनिंग पर स्क्रीनिंग की घोषणा से उत्साहित हूं। हंसल मेहता ने बताया कि फिल्म की दमदार कहानी वक्त के साथ और भी मजबूत हो गई है। उन्होंने कहा शाहिद की कहानी पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है। यह हमारे बुरे समय का दर्द कम करने वाला मरहम है।

फिल्म शाहिद के बारे में बता दें की ₹65 लाख बजट में बनी यह साल 2012 में रिलीज हुई थी। यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है। वहीं 3.70 करोड़ की कमाई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हासिल की थी। फिल्म की कहानी को समीर गौतम सिंह ने लिखा है।

इसका निर्माण अनुराग कश्यप और सुनील बोहरा ने रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर यूटीवी स्पॉटबॉय बैनर के तहत किया है। वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर बनी फिल्म में राजकुमार राव ने आजमी की भूमिका निभाई है। फिल्म में राव के साथ मोहम्मद जीशान, अय्यूब प्रभलीन संधू और बलजिंदर कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Sanjay

0 Response to "आज फिर दोबारा रिलीज होगी फिल्म शाहिद, फिल्म ने जीते थे दो नेशनल अवार्ड"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel