सीएचसी में प्रखंड स्वास्थ्य मेला आयोजित, अतिथियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन
साहिबगंज : सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सिविल सर्जन प्रवीण संथालिया, साहिबगंज बीडीओ, एमओआइसी और सदर सीओ ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर सिविल सर्जन प्रवीण संथालिया ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के शिविरों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर अतिथियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को गांव–गांव तक पहुंचाने, हर नागरिक को निःशुल्क एवम् सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने,
मेले में विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को मजबूत करने और जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। मौके पर मेडिकल अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य मौजूद थे।
0 Response to "सीएचसी में प्रखंड स्वास्थ्य मेला आयोजित, अतिथियों ने फीता काटकर किया उद्घाटन"
Post a Comment