तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर चार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ अस्थाई ठहराव


तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर चार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ अस्थाई ठहराव, विधायक रज़ा के मांग पत्र पर रेलवे ने लिया फैसला, माघी पूर्णिमा को मिला है राजकीय मेला का दर्जा

तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर चार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ अस्थाई ठहराव, विधायक रज़ा के मांग पत्र पर रेलवे ने लिया फैसला, माघी पूर्णिमा को मिला है राजकीय मेला का दर्जा

साहिबगंज : जिले के राजमहल प्रखंड में लगने वाले राजकीय माघी पूर्णिमा के मद्देनजर रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल माघी पूर्णिमा मेला को लेकर राजमहल विधायक एम. टी. रज़ा ने मालदा रेलवे प्रबंधक को पत्र लिखकर मांग किया था कि राजकीय मेला अवधि के दौरान मालदा रेल मार्ग के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया जाए।

विधायक के इस मांग पत्र पर पहल करते हुए रेलवे ने राजमहल के गंगा किनारे लगने वाले पवित्र महाकुंभ स्नान के लिए मालदा रेल मंडल ने सभी मेल ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दे दी है। मालदा रेलवे मंडल द्वारा तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया गया है।

यह दो मिनट का ठहराव बीते सोमवार से 15 फरवरी तक के लिए मान्य है। इस स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में 15657/15658 दिल्ली – कामाख्या – दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, 13415/13416 मालदा टाउन – पटना – मालदा टाउन एक्सप्रेस, 15647/15648 मुंबई लोकमान्य टर्मिनल – गोवाहाटी एक्सप्रेस  और 13429 मालदा टाउन – आंनद विहार वीकली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

ये सभी चार ट्रेनें तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर आगामी 15 फरवरी तक रकेंगी। इसको लेकर मालदा रेलवे के पी आर ओ ने भी पुष्टि की है। इन सभी ट्रेनों के ठहराव हेतु विधायक रज़ा सहित जिले वासियों ने डीआरएम सहित रेलवे के वरीय पदाधिकारियों का आभार जताया है।

बता दें कि राजमहल प्रखंड में राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का शुभारंभ बीते सोमवार से ही ही हो गया है, किन्तु मेले का विधिवत उद्घाटन 12 फरवरी को राजमहल के उत्तर वाहिनी गांगा घाट पर राजकीय अतिथि द्वारा किया जाएगा।

0 Response to "तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर चार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ अस्थाई ठहराव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel