जल्द भरे जाएंगे आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के रिक्त पद
साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में समाज कल्याण विभाग, जिला बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण कमिटी की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों को जल्द भरने, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की प्रगति एवं विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर ऐप व प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की समीक्षा कर इनके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू रूप से संचालन हेतु सीडीपीओ को नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए।
0 Response to "जल्द भरे जाएंगे आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के रिक्त पद"
Post a Comment