सर्टिफिकेट ऑफ रिसोर्स पर्सन और सर्टिफिकेट ऑफ चेयरपर्सन इन टेक्निकल अवार्ड से सम्मानित किए गए साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ. अनिल कुमार
साहिबगंज : मल्टीडिसीप्लिनरी इंटरनेशनल सेमिनार "ओम ट्रांसफॉर्मेटिव ट्रेंड्स इन सोशल साइंस, इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट" में साहिबगंज महाविद्यालय के रसायन शास्त्र स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर अनिल कुमार बतौर रिसोर्स पर्सन एवं मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पटना स्थित सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में दिनांक 24 एवं 25 जनवरी 2025 को शामिल होकर अपना शोध पत्र पढ़ा था।
वहीं, देश-विदेश के दर्जनों रिसर्च स्कॉलरों व प्रोफेसरों ने भी अपना–अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया था। यह सेमिनार झारखंड के धनबाद स्थित भार्गव फाऊंडेशन फॉर रिसर्च एंड एजुकेशन एवं बिहार के पटना स्थित सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इस सेमिनार में डॉ. कुमार ने सभी अतिथियों को "की नोट स्पीकर" के रूप में संबोधित किया।
सेमिनार में डॉ. अनिल कुमार ने वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विभिन्न क्षेत्रों में महत्व, उसका प्रभाव और उसकी उपयोगिता पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया था। सम्मेलन में डॉ. कुमार को सर्टिफिकेट ऑफ रिसोर्स पर्सन, सर्टिफिकेट ऑफ़ चेयरपर्सन इन टेक्निकल सेशन के लिए सम्मानित किया गया।
भार्गव फाउंडेशन धनबाद के फाउंडर एवं सीईओ अभिषेक कुमार ने डॉ. कुमार को इंटरनेशनल रिसर्च साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सिद्धो–कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय एवं साहिबगंज महाविद्यालय के लिए नई उपलब्धि एवं बड़े गर्व की बात है।
सेंट जेवियर के प्राचार्य फादर डॉ. मार्टिन पोरस एस जे ने डॉ. कुमार की इस उपलब्धि पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। फादर मार्टिन ने डॉ. कुमार की उपलब्धि को उनकी कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और रिसर्च के प्रति समर्पण का फल बताया।
उन्होंने कहा कि सिद्धो–कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के कुलपति प्रो. डॉ. विमल प्रसाद सिंह के आशीर्वाद से डॉ. कुमार नित नई उपलब्धियों को छू रहे हैं। साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य एस. आर. आई. रिजवी ने डॉ. कुमार के इस उपलब्धि को साहिबगंज महाविद्यालय और झारखंड के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला ऐतिहासिक कदम बताया।
उन्होंने कहा कि डॉ. अनिल के शोध पत्र आने वाले रिसर्च को एक नई दिशा प्रदान करेगी एवं नए–नए रिसर्च कार्य को सम्पूर्ण कराने के लिए प्रोत्साहित करेगी। मौके पर साहिबगंज महाविद्यालय के अभिषेक आनंद, ऐश्वर्या प्रकाश, देवव्रत कुमार, ऋषभ राज, आशीष कुमार, सद्दाब ने भी अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में उपस्थित होकर अपना–अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ. ध्रुव ज्योति सिंह, डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ. संजीव, डॉ. प्रमोद, डॉ. चंद्रशेखर प्रमाणिक, डॉ. अवस्थी, डॉ. राधा सिंह, डॉ. मीरा, डॉ. मुंडा, डॉ. धर्मेंद्र कुमार आदि ने भी डॉ. कुमार को उनके इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।
भार्गव फाउंडेशन के सी.ई.ओ. अभिषेक कुमार ने डॉ. कुमार की इस उपलब्धि को उनका डेडीकेशन, कड़ी मेहनत एवं सच्ची लगन का फल बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डॉ. कुमार नई-नई उपलब्धियों को छुएंगे और आने वाले समय में वे यूनिवर्सिटी सहित देश का नाम रोशन करेंगे।
वहीं, इंदिरा गांधी महाविद्यालय गुवाहाटी के डॉ. हसन अली अहमद ने भी डॉ. कुमार की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। ज्ञातव्य हो कि पहले भी डॉ. कुमार को कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. कुमार अपने यूट्यूब चैनल 'हॉटस्पॉट केमिस्ट्री बाय डॉक्टर अनिल कुमार' के माध्यम से बच्चों को रसायन विज्ञान के ज्ञान से लाभान्वित कर रहे हैं।
डॉ. कुमार की केमिस्ट्री एवं अन्य विषयों पर लगभग 20 से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है, जबकि डॉ. कुमार के लगभग 120 से अधिक शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। यह साहिबगंज महाविद्यालय, सिद्धो–कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों के लिए गर्व का विषय है।
ए. एन. कॉलेज पटना के प्रो. डॉ. सुभाष सिंह, प्रो. डॉ. शिव सत्य प्रकाश ने भी डॉ. कुमार की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। ज्ञात हो की डॉ. कुमार को एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर, होमी जहांगीर भाभा सेंटर फॉर साइंस एंड एजुकेशन, मुंबई के द्वारा ए.सी.टी. प्रो. डॉ. भूपेंद्र शाही सक्सेना अवार्ड फॉर बेस्ट पीजी केमिस्ट्री टीचर-2024 से भी सम्मानित किया गया है। ए.सी.टी. के प्रेसिडेंट प्रो. डी. बी. प्रभु ने डॉ. कुमार की उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की है।
0 Response to "सर्टिफिकेट ऑफ रिसोर्स पर्सन और सर्टिफिकेट ऑफ चेयरपर्सन इन टेक्निकल अवार्ड से सम्मानित किए गए साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ. अनिल कुमार"
Post a Comment