डॉ.अनिल ने आभासी माध्यम से प्रस्तुत किया अपना शोध पत्र


डॉ.अनिल ने आभासी माध्यम से प्रस्तुत किया अपना शोध पत्र

साहिबगंज : गुरुवार को साहिबगंज महाविद्यालय के रसायन शास्त्र स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार ने मधुपुर स्थित मधुस्थली इंस्टीट्यूट, टीचर ट्रेनिंग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार "ऑन टीचर प्रिपेरेडनेस, स्ट्रैटेजिस एंड प्रैक्टिस इन लाइन विद एन ई पी 2020" में आभासी रूप से भाग लिया, जहां डॉ. कुमार द्वारा "टीचर प्रिपेरेडनेस स्ट्रैटेजिस और प्रैक्टिस ए डीप डाइव इनटू एन ई पी 2020" पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।     

डॉ. कुमार ने अपनी शोध प्रस्तुति के लिए विस्तारित रूप में चर्चा एवं परिचर्चा की। डॉ. कुमार ने एन ई पी 2020 को विस्तारित रूप से श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया, साथ ही साथ डॉ. कुमार ने इसके विभिन्न पहलुओं पर भी बात की। डॉ. कुमार ने अपने पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि शिक्षक एन ई पी के अनुरूप अपने आप को कैसे ढाल सकते हैं? ताकि वह विद्यार्थियों को एन ई पी के अनुरूप अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकें। श्रोताओं द्वारा डॉ. कुमार की प्रस्तुति को बहुत सराहा गया एवं उन्हें आगे इस प्रकार की ज्ञानवर्धन शोध पत्रों को प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

Sanjay

0 Response to "डॉ.अनिल ने आभासी माध्यम से प्रस्तुत किया अपना शोध पत्र"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel