याद किए गए शहर के मशहूर डॉ.एमके पोद्दार, जैप-09 में निःशुल्क चिकित्सा शिविर
याद किए गए शहर के मशहूर डॉ.एमके पोद्दार, जैप-09 में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर, 150 जवानों को परामर्श के साथ निःशुल्क दवाई
साहिबगंज : पोद्दार होम्यो क्लीनिक ने जैप-09 परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन इंस्पेक्टर दिगंबर प्रसाद, इंस्पेक्टर प्रभु प्रसाद, डॉ. एस. एन. प्रसाद व डॉ. उमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में करीब डेढ़ सौ जवानों को नि:शुल्क परामर्श के साथ नि:शुल्क होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। साथ ही बीपी, शुगर एवं वजन की भी नि:शुल्क जांच की गई। ज्ञात हो कि मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. सूर्यानंद प्रसाद प्रति वर्ष अपने स्वर्गीय पिता मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. एम.के. पोद्दार की पुण्यतिथि पर निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन उनके पिता के दिखाए गए सेवा और समर्पण के मार्ग को आगे बढ़ाने का एक विनम्र प्रयास है। बता दें कि डॉ. एम.के, पोद्दार शहर के एक प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज की सेवा में समर्पित कर दिया।
उन्होंने न केवल मरीजों के रोगों का इलाज किया, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य और जीवनशैली के प्रति जागरूक भी किया। उनका मानना था कि "स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है।" इसी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए पोद्दार होमियो क्लिनिक चिकित्सा शिविर का आयोजन करता है। यह शिविर न केवल रोगियों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ प्रदान करता है, बल्कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है।
डॉ. सूर्यानंद ने बताया कि होम्योपैथी केवल रोगों का इलाज नहीं करती, बल्कि संपूर्ण शरीर को संतुलित कर रोगों की पुनरावृत्ति को रोकने में भी सहायक होती है। यह चिकित्सा पद्धति साइड इफेक्ट रहित, किफायती और प्राकृतिक रूप से प्रभावी है। शिविर में जैप-09 पुलिस मेंस यूनियन के पदाधिकारी हर्ष कुमार, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार, कुंवर टुडू, मो. तामील व अन्य मौजूद थे।
0 Response to "याद किए गए शहर के मशहूर डॉ.एमके पोद्दार, जैप-09 में निःशुल्क चिकित्सा शिविर"
Post a Comment