सोना चोरी मामले में वेल्लोर पुलिस की राधानगर में छापेमारी, फरार अपराधी की तलाश जारी


सोना चोरी मामले में वेल्लोर पुलिस की राधानगर में छापेमारी, फरार अपराधी की तलाश जारी

साहिबगंज : तमिलनाडु राज्य के वेल्लोर जिले की पुलिस ने 2006 में हुए सोना चोरी के एक पुराने मामले में फरार आरोपी की तलाश में जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। वेल्लोर पुलिस की टीम ने राधानगर पुलिस के सहयोग से बुधवार को प्राणपुर के गुलामुद्दीन टोला निवासी मोसिन के घर पर छापा मारा, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला।

वेल्लोर जिले के नॉर्थ क्राइम पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर करुपापैया के.और मनोज कुमार के नेतृत्व में वेल्लोर पुलिस की टीम राधानगर गांव पहुंची थी। उन्होंने बताया कि आरोपी मोसिन के खिलाफ 2006 में वेल्लोर जिले में एक घर का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपये का सोना चोरी करने का मामला दर्ज है। इस मामले में वेल्लोर की एक अदालत ने मोसिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।     

वेल्लोर पुलिस की टीम ने राधानगर पुलिस के साथ मिलकर मोसिन के घर पर छापा मारा, परन्तु वह वहां नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोसिन पिछले कुछ समय से फरार चल रहा है। वेल्लोर पुलिस ने राधानगर पुलिस से मोसिन को पकड़ने में मदद करने का अनुरोध किया है। पुलिस खाली हाथ वेल्लोर लौट गई है।

Sanjay

0 Response to "सोना चोरी मामले में वेल्लोर पुलिस की राधानगर में छापेमारी, फरार अपराधी की तलाश जारी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel