राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन, डीसी ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
साहिबगंज : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य आरोग्य दूत एवं साथिया पीयर एजुकेटर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सिद्धो–कान्हो सभागार में किया गया। उपायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि साथिया पीयर एजुकेटर्स किशोर स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, नशामुक्ति, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट स्वास्थ्य आरोग्य दूतों व साथिया पीयर एजुकेटर्स को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
0 Response to "राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन, डीसी ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ"
Post a Comment