जनजाति पहाड़िया गांव में अज्ञात बिमारी से 5 बच्चों की मौत
जनजाति पहाड़िया गांव में अज्ञात बिमारी से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों बच्चों के खून के नमूने भेजे गए दुमका, मेडिकल टीम कैंप लगाकर कर रहा मरीजों का उपचार
साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड के बसहा पंचायत के नगरभिट्ठा गांव में 10 दिनों के दौरान अज्ञात बिमारी के कारण पहाड़िया जनजाति के पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब भी दर्जनों बच्चे और युवक इस अनजान बिमारी से पीड़ित हैं, जबकि इस गांव की कुल आबादी ही 200 के करीब है।
रविवार को नगरभिट्ठा गांव के ग्राम प्रधान ने पास के घटियारी गांव के ग्रामीणों को बच्चों के मौत की सूचना दी। ग्रामीणों ने उपायुक्त हेमन्त सती को फोन कर गांव में फैली इस बिमारी के बारे में बताया और सहायता कि मांग की, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम को नगरभिट्ठा गांव के लिए रवाना किया। मेडिकल टीम ने गांव के दर्जनों बच्चों के खून के नमूने एकत्रित किए, फिर प्राथमिक उपचार करना प्रारंभ किया।
सीएचओ रवि कुमार ने बताया कि सभी के खून के नमूने जांच के लिए दुमका भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की यहां कौन सी बिमारी फैली है। फिलहाल बिमारी के लक्षण को देखते हुए दवा दी जा रही है और सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
मेडिकल टीम के सदस्यों द्वारा गांव में ही शिविर लगाकर छः वर्षीय सती पहाड़िन, तीन वर्षीय दिनेश पहाड़िया, चार वर्षीय अरुण पहाड़िया, पांच वर्षीय मीना पहाड़िन, दो वर्षीय जोनी पहाड़िन, पांच वर्षीय दानियाल पहाड़िया, आठ वर्षीय मनोज पहाड़िया, आठ वर्षीय गुलाबी पहाड़िया, बीस वर्षीय पति पहाड़िया, सत्ताईस वर्षीय घुनी पहाड़िन समेत दर्जनों बच्चों व युवाओं के खून के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु दुमका भेजा गया है।
बीपीएम अमन भारती ने बताया कि इस अज्ञात बिमारी के लक्षण डायरिया और मलेरिया से काफी हद तक मिलते–जुलते हैं, जिसमें मरीजों को सिर दर्द होना, आंख लाल होना, शरीर में ऐंठन होना, पतला और पीला शौच होना शामिल है। बीपीएम ने बताया कि मेडिकल टीम के सदस्यों ने रविवार को 37 बच्चे, बच्चियां और युवकों की जांच की है, जिसमें 20 लोगों के खून के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए दुमका भेजा गया है। वहीं, सोमवार को भी दर्जनों लोगों के खून के नमूने एकत्रित किए गए हैं, जिसे दुमका भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
बिमारी से इन बच्चों की गई है जान
1 – बच्चे का नाम : जीता पहाड़िया (2 वर्ष)
पिता का नाम : घांटू पहाड़िया
मौत की तारीख : 12 मार्च
2 – विकास पहाड़िया (5 वर्ष)
पिता का नाम : असना पहाड़िया
मौत की तारीख : 19 मार्च
3 – बिफरे पहाड़िया (4 वर्ष)
पिता का नाम : गुल्ली पहाड़िया
मौत की तारीख : 20 मार्च
4 : एतबरी पहाड़िया (2 वर्ष)
पिता का नाम : बीजू पहाड़िया
मौत की तारीख : 22 मार्च
5 : सजनी पहाड़िन (3 वर्ष)
पिता का नाम : सोमरा पहाड़िया
मौत की तिथि : 23 मार्च
0 Response to "जनजाति पहाड़िया गांव में अज्ञात बिमारी से 5 बच्चों की मौत"
Post a Comment