पुलिस प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल, दंगा नियंत्रण उपकरणों का किया अभयास


पुलिस प्रशासन ने  किया मॉक ड्रिल, दंगा नियंत्रण उपकरणों का किया अभयास, परेड कर किया ताकत का आंकलन

पुलिस प्रशासन ने  किया मॉक ड्रिल, दंगा नियंत्रण उपकरणों का किया अभयास, परेड कर किया ताकत का आंकलन

साहिबगंज : आगामी ईद, चैती नवरात्र, रामनवमी व सरहुल त्यौहार को देखते हुए जिरवाबाड़ी स्थित पुलिस लाइन मैदान में आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से पुलिस प्रशासन ने अपनी ताकत का आंकलन किया।

इसमें सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी व पुलिस के जवानों ने अलग–अलग टीम बनाकर बलवा ड्रिल का प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने दंगा नियंत्रण उपकरणों, आंसू गैस, रबर बुलेट आदि जैसे उपकरणों का निरीक्षण किया।

अभ्यास के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों का संचालन भी किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहारों और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियों और अपातकालीन परिस्थितियों से निबटने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई है।

इस मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को विभिन्न परिस्थितियों में प्रतिक्रिया देने, भीड़ नियंत्रण, पथराव और आगजनी की रोक हेतु अभ्यास कराया गया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्र, आंसू गैस, लाठी चार्ज सहित सभी प्रकार के दंगा रोधी तरीकों को इस बलवा मॉक ड्रिल के माध्यम से उपयोग करना सिखाया गया। 

आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक–चौबंद रहेगी। हुडदंगियों, उपद्रवियों और नशेबाजों पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी। जुलूस रूटों पर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नज़र रखी जाएगी। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी और रास्तों पर बैरिकेटिंग की जाएगी।

आरक्षी अधीक्षक ने सभी को मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक पूजा और त्यौहार मनाने कि अपील की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को त्यौहारों के दौरान सतर्क रहने और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार कुशवाहा, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, सार्जेंट मेजर संजय कुमार, सभी सीओ, सभी बीडीओ, सभी थाना प्रभारी, जिले के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवम समस्त पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Sanjay

0 Response to "पुलिस प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल, दंगा नियंत्रण उपकरणों का किया अभयास"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel