पहले चोरी हुई मोबाइल फिर उनके खाते से हुई 2 लाख की निकासी, जांच में जुटी पुलिस


पहले चोरी हुई मोबाइल फिर उनके खाते से हुई 2 लाख की निकासी, जांच में जुटी पुलिस

साहिबगंज : जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर निवासी रेजाउल हक को उस समय गहरा सदमा लगा, जब उन्हें पता चला कि उनके चोरी हुए मोबाइल फोन के जरिए उनके खाते से करीब दो लाख रुपये की अवैध निकासी हो गई है।

रेजाउल हक का मोबाइल फोन चार दिन पहले उधवा चौक के आसपास चोरी हो गया था। उन्होंने तुरंत राधानगर थाने में इस घटना की सूचना दी और एक सनहा दर्ज करा कराया। चोरों ने रेजाउल हक के मोबाइल फोन में मौजूद फोन पे ऐप का पासवर्ड बदल दिया और 18 से 20 मार्च के बीच उधवा, फराक्का, राजमहल, बरहरवा, मालदा और धुलियान के विभिन्न चौराहों पर स्थित दुकानों में फोन पे के जरिए करीब दो लाख रुपये का भुगतान किया।

रेजाउल हक ने बताया कि जब उन्होंने अपना सिम कार्ड बंद कराकर दोबारा चालू किया और फोन पे ऐप को अपडेट किया, तो उन्हें दो लाख रुपये की अवैध निकासी का पता चला। उन्होंने बताया कि वह मुंबई में आम का कारोबार करते हैं और उनके खाते में सात लाख रुपये से अधिक की रकम थी।

रेजाउल हक ने राधानगर थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में उधवा और राजमहल के उन दुकानदारों से पूछताछ की है, जिन्हें फोन पे के जरिए भुगतान किया गया था।

Sanjay

0 Response to "पहले चोरी हुई मोबाइल फिर उनके खाते से हुई 2 लाख की निकासी, जांच में जुटी पुलिस"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel